Home > देश > चिटफंड जांच पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सीबीआई की नैतिक जीत

चिटफंड जांच पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सीबीआई की नैतिक जीत

चिटफंड जांच पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सीबीआई की नैतिक जीत
X

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के लिए एक नैतिक जीत बताया है।

प्रसाद ने संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सीबीआई के लिए नैतिक जीत है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्पष्ट है कि कोलकाता पुलिस आयुक्त को शिलांग में सीबीआई के सामने पेश होना होगा। शीर्ष अदालत ने मामले में अवमानना का नोटिस भी दिया है।

भाजपा नेता ने कहा कि बड़ा सवाल यह है कि पुलिस आयुक्त पिछले तीन साल से जांच में मदद क्यों नहीं कर रहे थे? वे सीबीआई के सामने पेश क्यों नहीं हुए? उन्होंने ममता सहित विपक्ष से कहा कि मामले में जांच निष्पक्ष तरीके से की जानी चाहिए। इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।

Updated : 5 Feb 2019 2:21 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top