Home > देश > सुनंदा पुष्कर मौत मामला : सुब्रमण्यम स्वामी को पक्षकार बनाने की याचिका पर सुनवाई टली

सुनंदा पुष्कर मौत मामला : सुब्रमण्यम स्वामी को पक्षकार बनाने की याचिका पर सुनवाई टली

अदालत ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह शशि थरूर को सभी दस्तावेज उपलब्ध कराए

सुनंदा पुष्कर मौत मामला : सुब्रमण्यम स्वामी को पक्षकार बनाने की याचिका पर सुनवाई टली
X

नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आज फिर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की उस याचिका पर फैसला टाल दिया है जिसमें स्वामी ने पक्षकार बनाने की मांग की है। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने इस अर्जी पर 14 जनवरी को फैसला सुनाने का आदेश दिया।

आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने का अंतिम मौका दिया। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वो शशि थरूर को सभी दस्तावेज उपलब्ध कराएं।

पिछले 24 दिसंबर को कोर्ट ने आज फैसला सुनाने का आदेश दिया था। उसके पहले 20 दिसंबर को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सभी साक्ष्य और दस्तावेज शशि थरूर को सौंपने का आदेश दिया था। पिछले 18 दिसंबर को भी कोर्ट ने फैसला टाल दिया था।

Updated : 27 Feb 2019 9:12 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top