श्रीनगर : नौगाम आतंकी हमले में सीआईएसएफ का जवान शहीद

श्रीनगर : नौगाम आतंकी हमले में सीआईएसएफ का जवान शहीद
X

जम्मू/स्वदेश वेब डेस्क। श्रीनगर के नौगाम क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आतंकियों ने सीआईएसएफ के जवानों पर ग्रेनेड फेंक हमला कर दिया। इस ग्रेनेड हमले में सीआईएसएफ का एएसआई राजेश कुमार शहीद हो गए। हमले के तुरन्त बाद आतंकी मौके से भागने में सफल रहे। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने नौगाम क्षेत्र के वागुरा गांव में पावर ग्रीड की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों पर ग्रेनेड फेंक हमला कर दिया। इस ग्रेनेड हमले में एक सीआईएसएफ का एएसआई राजेश कुमार घायल हो गय को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान रात से जारी रखा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की कोई सूचना नहीं थी।

Tags

Next Story