Home > देश > पूर्व प्रधानमंत्री की एसपीजी सुरक्षा हटाई, मिलेगा सिर्फ जेडप्लस कवर

पूर्व प्रधानमंत्री की एसपीजी सुरक्षा हटाई, मिलेगा सिर्फ जेडप्लस कवर

पूर्व प्रधानमंत्री की एसपीजी सुरक्षा हटाई, मिलेगा सिर्फ जेडप्लस कवर
X

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटाई जाएगी और अब उनके पास सिर्फ जेडप्लस की सुरक्षा का कवर मिलेगा। अब पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पास ही है। गृह मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान सुरक्षा कवर की समीक्षा पेशेवर अभ्यास है। डॉ. मनमोहन सिंह की जेड प्लस सुरक्षा जारी रहेगी।

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने कुछ सांसदों की सुरक्षा घटाने का फैसला लिया था जिसके बाद 1300 से अधिक कमांडो इस ड्यूटी से मुक्त हुए थे। दरअसल, गृह मंत्रालय ने 350 वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी। इसके बाद सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एनएसजी और दिल्ली पुलिस के कमांडो को इस कार्य से मुक्त कर दिया गया था।

गृह मंत्रालय ने लालू प्रसाद यादव समेत कई बड़े नेताओं की सुरक्षा कवर की समीक्षा कर सुरक्षा घटाई थी उनमें आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव, बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, यूपी बीजेपी के नेता संगीत सोम, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुड़ी शामिल थे। यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा और एलजेपी सांसद चिराग पासवान और पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा भी घटाई गई थी।

Updated : 26 Aug 2019 5:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top