Home > देश > शस्त्र की शुुरुआत दूसरी ओर से होगी तो हमारे जवान उसे शांत करेंगे

शस्त्र की शुुरुआत दूसरी ओर से होगी तो हमारे जवान उसे शांत करेंगे

शस्त्र की शुुरुआत दूसरी ओर से होगी तो हमारे जवान उसे शांत करेंगे
X

बीकानेर/स्वदेश वेब डेस्क। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के बीकानेर सैक्टर मुख्यालय में विजयादशमी के मौके पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। तत्पश्चात अपने सम्बोधन में राजनाथ सिंह ने इशारों- इशारों में पाकिस्तान पर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश रहा है। देश के जवानों का साहस, शौर्य ही देश का विश्वास बना है। नक्सलवाद हो या आतंकवाद, हर चुनौतियों का सामना करते हैं हमारे सैनिक। सिंह ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर ही कहा कि शस्त्रों की शांति तब तक ही संभव है जब तक दूसरी ओर से न चले। यदि शस्त्र की शुरुआत दूसरी ओर से होगी तो इस ओर से उस शस्त्र को शांत किया जाएगा। वर्षों से चली आ रही शस्त्र पूजन परम्परा के दौरान हथियारों की पूजा की जाती है। इसके साथ सेना और बीएसएफ के सेवानिवृत्त अधिकारी और जवान अपने लाइसेंसी हथियारों का अपने-अपने घरों में पूजन करते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में बीएसएफ के महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा, अपर महानिदेशक कमल नयन चौबे व फ्रंटियर मुख्यालय के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल, बीकानेर के डीआईजी यशवंत सिंह समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व गुरुवार रात्रि को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बीएसएफ के बड़ा खाना में शामिल हुए।

Updated : 19 Oct 2018 1:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top