Home > देश > शाह जुटे ऑपरेशन बंगाल में

शाह जुटे ऑपरेशन बंगाल में

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मिशन कश्मीर के साथ पश्चिम बंगाल के ऑपरेशन में जुट गए हैं।

शाह जुटे ऑपरेशन बंगाल में
X

पर्दे के पीछे से विजयवर्गीय निभा रहे मुख्य भूमिका

नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मिशन कश्मीर के साथ पश्चिम बंगाल के ऑपरेशन में जुट गए हैं। वह 26,27 जून को बंगाल में रहेंगे। वहां जिन पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, उनके परिजनों से भेंट करेंगे और राज्य के कोर ग्रुप एवं चुनाव समिति के साथ बैठक करके सियासी स्थिति का जायजा लेंगे। माना जा रहा है कि 30 जून को बंगाल में भाजपा बड़ी हलचल पैदा करने वाली है। उन दिन कम्युनिस्टों का जिला और बूथ संभालने वाले लगभग सौ नेताओं का जत्था भगवा ध्वज थामने वाला है। सूत्र बताते हैं कि बंगाल ऑपरेशन में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का महत्वपूर्ण रोल है। वह भाजपा को मजबूती देने के साथ वामपंथी धड़े और तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाने का काम कर रहे हैं।

इसके लिए तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए मुकुल राय पूरा साथ दे रहे हैं। दरअसल, भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और कम्युनिस्टों के लिए परेशानी बनती जा रही है। यही कारण है कि राजनीतिक तौर पर धुर विरोधी रहे ये दल भाजपा के बढ़ते जनाधार से घबराकर गलबहियां करने लगे हैं। कई ऐसे मौके आए जब ममता बनर्जी, कांग्रेस और कम्युनिस्ट एक मंच पर दिखाई दिए, लेकिन ममता बनर्जी के सामने समस्या सीट बंटवारे की है। वह भाजपा से मुकाबले के लिए इन दलों को साथ तो लेना चाहती हैं, लेकिन अपने हिस्से से विधानसभा और लोकसभा में सीट देने का डर उन्हें गठजोड़ करने से रोक देता है। उधर भाजपा धीरे-धीरे बंगाल में अपनी बढ़त बनाने में लगी हुई है।। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दो दिन का प्रवास राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है।




Updated : 26 Jun 2018 5:23 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top