- ग्वालियर समेत 32 जिलों में कल से होगी भारी बारिश, सोमवार के बाद मिलेगी राहत
- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर CBI का बड़ा एक्शन, 20 ठिकानों पर मारा छापा
- रिपोर्ट : फाइजर कोविड वैक्सीन के ट्रायल में 44% गर्भवती महिलाओं ने बच्चों को खोया, भारत में नहीं मिली थी मंजूरी
- हरिहरेश्वर बीच पर मिली संदिग्ध नाव, भारी मात्रा में हथियार बरामद, हाई अलर्ट जारी
- मथुरा में शुरू हुआ कान्हा का 5249वां जन्मोत्सव, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
- INDvsZIM : भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, धवन और गिल ने लगाए अर्धशतक
- पश्चिम बंगाल में आतंकी साजिश नाकाम, अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार
- बाहुबली मुख्तार अंसारी के घर ईडी का छापा, दिल्ली-लखनऊ सहित कई जगहों पर कार्रवाई
- शाहनवाज हुसैन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट ने रेप केस दर्ज करने के दिए आदेश
- क्या पांच साल से कम उम्र के बच्चों का ट्रेन में लगेगा फुल टिकट? जानिए क्या है सच्चाई

निजी बस नहर में गिरी, स्कूली बच्चों समेत 25 के शव निकाले गए
X
बेंगलुरु | मंड्या जिले में शनिवार की सुबह एक निजी बस नहर में जा गिरी जिसमें 25 लोगों की डूबने से मौत हो गयी | राहत व बचाव कार्य में लगे दल ने अबतक 25 शव निकाल लिये हैं | मुख्यमंत्री ने मृतक परिवार के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा कर दी है | हादसे में छठी कक्षा का छात्र रोहित और एक युवक गिरीश जीवित बच गया है |
घटना जिले के पाण्डवपुत्रा तलूक के कनागानामारादी गाँव के निकट हुयी है | बस में ज्यादातर स्कूली बच्चे, महिलाएं और कुछ युवा सवार थे | घटना का प्रारंभिक कारण ड्राइवर की गलती बताई जाती है | हादसा राजकुमार नामक निजी बस सेवा के साथ हुआ और 12 फीट नीचे बस पटवन के लिए बनी नहर में जा गिरी | बस का गेट बंद रहने के कारण बस में सवार लोग उसके अन्दर से बाहर नहीं निकल सके और सबों की दम घुटने से मौत हो गयी | मृतकों में 11 महिलाएं शामिल हैं और उसमें से चार एक ही परिवार की बताई जाती हैं | घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग जुट गए और सबसे पहले वही लोग बचाव कार्य में लगे | नहर विभाग की ओर से नहर में पानी के प्रवाह को जानकारी के बाद तुरंत रोक दिया जिससे राहत दल को काफी सहूलियत हुई |
घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने सभी मृतक के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है | घटना की जानकारी के बाद वे स्वंय अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर गए और राहत-बचाव कार्य में लगे दल को त्वरित काम करने का निर्देश दिया | निकाले गए शवों को देखकर मुख्यमंत्री कुमारस्वामी भी रो पड़े |
बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है | साथ ही काग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी , पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौडा , पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया व बी.एस. यदियुरप्पा ने भी शोक जताया है और मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है |