Home > देश > स्वच्छता अभियान : संसद परिसर में हेमा मालिनी समेत कई भाजपा सांसदों ने लगाया झाड़ू

स्वच्छता अभियान : संसद परिसर में हेमा मालिनी समेत कई भाजपा सांसदों ने लगाया झाड़ू

स्वच्छता अभियान : संसद परिसर में हेमा मालिनी समेत कई भाजपा सांसदों ने लगाया झाड़ू
X

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में शनिवार को स्वच्छता का संदेश देने के लिए आज कई भाजपा सांसदों ने संसदभवन प्रांगण में झाड़ू लगाई। लोकसभा अध्यक्ष बिरला सहित भारतीय जनता पार्टी कई दिग्गज मंत्रियों और सांसदों ने संसद परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर संसद परिसर में झाड़ू लगाते हुए दिख रहे हैैं। इनके साथ सांसद हेमा मालिनी भी झाड़ू लगाते हुए दिख रही हैं।

हेमा मालिनी ने इस मौके पर कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि लोकसभा अध्यक्ष ने महात्मा गांधी की 150 जयंती पर संसद भवन परिसर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह वह मथुरा वापस जाएंगी और इसी अभियान को वहां भी शुरू करेंगी।

Updated : 13 July 2019 8:29 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top