सैली हेडली बनीं यूके उच्चायोग की प्रेस एवं कम्युनिकेशन प्रमुख
X
By - Swadesh Digital |29 Jun 2018 7:49 PM IST
भारतीय मीडिया के लिए ब्रिटिश प्रेस एवं कम्युनिकेशन प्रमुख के रूप में काम करेंगी सैली हेडली
नई दिल्ली । यूके सरकार ने भारत स्थित ब्रिटिश उच्चायोग में प्रेस एवं कम्युनिकेशन प्रमुख के रूप में सैली हेडली को नियुक्त किया है। सैली भारत में ब्रिटिश सरकार के सभी कार्यक्रमों को भारतीय जनता तक पहुंचाने के लिए भारतीय मीडिया के लिए संपर्क सूत्र का काम करेंगी।
Next Story