Home > देश > रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन मना रही काला दिवस

रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन मना रही काला दिवस

रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन मना रही काला दिवस
X

नईदिल्ली। फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (फोर्डा) के आह्वान पर आज देश भर में डॉक्टर बाबा रामदेव के विरोध में 'काला दिवस' मना रहे हैं। फोर्डा के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष ने मंगलवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत करते हुए कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव ने बीते दिनों कोरोना योद्धाओं को अपमानित किया था। उन्होंने टीकाकरण और डॉक्टरों की भूमिका पर सवाल उठाए थे।

डॉक्टर मनीष ने कहा कि बाबा रामदेव ने डॉक्टर, नर्सों सहित सभी कोरोना योद्धाओं को अपमानित करने वाला बयान दिया था। जिसके विरोध में आज डॉक्टर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टर मनीष के मुताबिक, आज फोर्डा के नेतृत्व में लगभग 10 हजार डॉक्टर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी अपनी पीपीई किट पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। इस सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में सभी डॉक्टरो ने वाट्सएप पर अपनी डीपी को भी काला कर रखा हैे। उन्होंने कहा कि इस दौरान मरीजों की देखभाल में कोई कमी नहीं रखी जा रही है।

Updated : 12 Oct 2021 10:29 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top