व्हाट्सएप पर धमकी भरे संदेश मिले तो इस ई-मेल पर टेलीकम्युनिकेशन विभाग को भेजें शिकायत
X
By - Swadesh Digital |22 Feb 2019 3:40 PM IST
नई दिल्ली। व्हाट्सएप पर अपमानजनक और धमकी भरे संदेशों के लिए अब इस सोशल मैसेजिंग ऐप के उपभोक्ता सीधे दूरसंचार विभाग से शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें महज संदेश का स्क्रीन शॉट मोबाइल नम्बर के साथ विभाग को भेजना होगा।
दूरसंचार विभाग के कंट्रोलर कम्युनिकेशंस आशीष जोशी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, 'यदि किसी को अपमानजनक और मौत की धमकी के व्हाट्सएप संदेश मिल रहे हैं, तो कृपया संदेश के स्क्रीन शॉट्स ccaddn-dot@nic.in पर मोबाइल नंबरों के साथ भेजें। हम इसे आवश्यक कार्रवाई के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों और पुलिस प्रमुखों के साथ उठाएंगे।
उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप के माध्यम से कई ख्यातिप्राप्त हस्तियों, जिसमें फिल्मी कलाकार, पत्रकार और जानी मानें लोग शामिल हैं, को कई आपत्तिजनक व धमकी भरे संदेश मिलते हैं।
Tags
Next Story