Home > देश > राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून बनाए सरकार : स्वामी आनंद

राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून बनाए सरकार : स्वामी आनंद

राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून बनाए सरकार : स्वामी आनंद
X

नई दिल्ली। विश्व वेदांत संस्थान के संस्थापक स्वामी आनंद जी महाराज ने राममंदिर निर्माण को लेकर हो रही देरी पर निराशा जताते हुए कहा कि अब सरकार को राम मंदिर निर्माण में देरी नहीं करनी चाहिए। सरकार को संसद में कानून बनाकर राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।

आनंद जी महाराज ने दिल्ली के प्रेस क्लब में एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि विश्व वेदांत संस्थान अंतरराष्ट्रीय संस्थान की ओर से एक दिसम्बर से छह दिसम्बर तक अयोध्या में अश्वमेध यज्ञ का अनुष्ठान कराया जाएगा। इस अनुष्ठान में देश भर के साधु संत हिस्सा लेंगे और राम मंदिर निर्माण के मसले पर विमर्श करेंगें।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए अब कोर्ट के फैसले का इंतजार नहीं किया जा सकता। अब वक्त आ गया है जब संतों तो तय करना होगा कि राम मंदिर का निर्माण कैसे किया जाए। आनंद जी महाराज ने कहा कि संत समाज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर व्याकुल हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार खासकर मोदी और योगी आदित्य नाथ पर पूरा भरोसा है कि वो राम मंदिर निर्माण में अब देरी नहीं करेंगे।

Updated : 24 Nov 2018 6:49 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top