- बच्चों को राष्ट्रध्वज सौंप, मुख्यमंत्री योगी ने शुरू किया 'हर घर तिरंगा' अभियान
- शिंदे गुट में सामने आई दरार, विधायक ने उद्धव के पक्ष में किया ट्वीट
- राजू श्रीवास्तव के निधन की सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, परिवार ने कहा-अफवाहों पर ने दें ध्यान
- प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल से की मुलाकात, कहा- बेटियों का दबदबा अद्भुत रहा
- कश्मीरी पंडितों के हत्यारे बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार को सरकार ने नौकरी से निकाला
- केजरीवाल पर भाजपा ने लगाया आरोप, कहा- प्रचार में खर्च किए 19 करोड़ और दिया केवल 20 लाख का ऋण
- जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी 2023 से बंद करेगी बेबी पाउडर की बिक्री, ये..है कारण
- कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर पहली बार की बात, बताया रिश्ते का सच
- कश्मीर में आठ घंटे में दूसरा आतंकी हमला, अब CRPF की टुकड़ी पर बरसाई गोलियां
- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में प्रदेश सबसे आगे, जालौन में सौ प्रतिशत घरौनी प्रमाण पत्र

राजीव कुमार से रविवार को भी होगी पूछताछ, दिल्ली से पहुंची सीबीआई की दूसरी टीम
X
कोलकाता। अरबों रुपये के चिटफंड घोटाला मामले में साक्ष्यों को मिटाने के आरोपित कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से रविवार को भी पूछताछ होगी। उनसे पूछताछ करने के लिए सीबीआई की एक दूसरी टीम दिल्ली से कोलकाता और यहां से शिलांग पहुंच गई है। यह टीम तीन सदस्यों की है।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, शनिवार दोपहर सीबीआई की टीम दिल्ली से कोलकाता पहुंची थी। यहां सॉल्टलेक के सीजीओ कंपलेक्स स्थित जांच एजेंसी के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में अधिकारियों से मुलाकात के बाद कुछ तथ्यों को लेकर यह टीम तुरंत शिलांग के लिए रवाना हो गई। दमदम हवाई अड्डे से यह टीम गुवाहाटी पहुंची, जहां से सड़क मार्ग से शिलांग पहुंची है। अपराहन तीन बजे के करीब दिल्ली के सीबीआई अधिकारी शिलांग पहुंचे हैं। खास बात यह है कि यह टीम सीबीआई दफ्तर में नहीं पहुंची बल्कि शिलांग के एक रेस्तरां में इस टीम को ठहराया गया है। इनकी ओर से राजीव कुमार को रविवार को भी उपस्थित रहने के लिए जानकारी दे दी गई है। दिल्ली की टीम उनसे रविवार की सुबह करीब 11 बजे से पूछताछ करेगी।
उल्लेखनीय है कि उसी समय इसी मामले में तृणमूल के निलंबित राज्यसभा सांसद कुणाल घोष से भी पूछताछ होनी है। इसलिए इसकी संभावना बढ़ गई है कि दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।