Home > देश > रेलवे करेगा थ्री एस पर काम, आगामी पांच साल के लिए रोडमैप भी तैयार

रेलवे करेगा थ्री एस पर काम, आगामी पांच साल के लिए रोडमैप भी तैयार

रेलवे करेगा थ्री एस पर काम, आगामी पांच साल के लिए रोडमैप भी तैयार
X

नई दिल्ली। रेल मंत्री का पदभार संभालते ही पीयूष गोयल सक्रिय हो गए हैं। उनके निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने आगामी पांच साल का रोडमैप तैयार कर लिया है। इसमें सुरक्षा-संरक्षा-सुविधा के साथ दिल्ली-हावड़ा व दिल्ली-मुंबई रूट को सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर, समस्त रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने का खाका तैयार गया है।

गोयल अगले हफ्ते रेलवे बोर्ड द्वारा तैयार रोडमैप की समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। उनके साथ रेल राज्य मंत्री अगाड़ी सुरेश भी मौजूद रहेंगे। इसमें सबसे पहले यात्रियों की सुरक्षा-संरक्षा को रखा गया है। रेलवे के स्वर्मिण चतुर्भुज कॉरिडोर की सभी रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) या रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) 2022 तक बना दिए जाएंगे, जबकि देशभर से रेलवे क्रॉसिंग 2024 तक पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगी।

ट्रेनों की टक्कर रोकने के लिए टक्कर रोधी उपकरण (टीकैश) लगाने का काम अगस्त 2019 में शुरू किया जाएगा और महज 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी सभी कोच व स्टेशनों पर अगस्त 2020 तक सीसीटीवी लगाने का काम पूरा किया जाना है। रोडमैप में दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-मुंबई रूट को सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने का काम दिसंबर 2019 से शुरू किया जाएगा।

दिसंबर 2020 तक 100 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसमें राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर ट्रेन-19 का निर्माण कराना भी शामिल है। ट्रेनों का समयपालन 100 फीसदी करने का लक्ष्य भी रखा गया है। इसे लिए टाइमटेबल में बदलाव सहित एडवांस सिग्नल सिस्टम, ट्रैक कर्व समाप्त करने व तेज गति की कोच बनाई जाएंगी। ट्रेन, स्टेशन के साथ रेलवे ट्रैक को साफ रखना भी रोडमैप में शामिल है। बोर्ड ने रेल लाइनों का दोहरीकरण, तिहारीकरण व चौथी लाइन बिछाने का काम चरणबद्ध तरीके से 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

Updated : 2 Jun 2019 6:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top