Home > देश > रेल मंत्री ने नई नीति को दी मंजूरी

रेल मंत्री ने नई नीति को दी मंजूरी

रेल मंत्री ने नई नीति को दी मंजूरी
X

नई दिल्ली। रेलवे, कोयला, वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को एक नई नीति को मंजूरी दे दी। इससे ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के अलावा ऐसे सभी खिलाड़ी और कोच जिन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है उन्हें अधिकारियों के रूप में पदोन्नत किया जाएगा।

रेल मंत्रालय के अनुसार खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रयासों को उचित मान्यता देने के लिए जिन्होंने ओलंपिक में दो बार हिस्सा लिया है, एशियाई खेलों व राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीता है, अब उन्हें अधिकारी पद पर पदोन्नति के साथ पुरस्कार देने का फैसला किया गया है। आगे से अर्जुन अवार्ड और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के विजेता भी पदोन्नति के हकदार होंगे।

ऐसे कोच जिनके प्रशिक्षुओं ने ओलंपिक खेलों/ विश्व कप/ विश्व चैम्पियनशिप / एशियाई खेलों / राष्ट्रमंडल खेलों में कम से कम तीन पदक जीते हैं और उनमें कम से कम एक ओलंपिक पदक शामिल हैं। खिलाड़ियों के सफल प्रदर्शन के लिए कोचों का योगदान विधिवत स्वीकार किया गया है। वह खेल अधिकारी के रूप में पदोन्नत होने के पात्र होंगे।

Updated : 2 Aug 2018 2:46 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top