Home > देश > पेट्रोल और डीजल को लाएंगे जीएसटी के दायरे में : राहुल गांधी

पेट्रोल और डीजल को लाएंगे जीएसटी के दायरे में : राहुल गांधी

पेट्रोल और डीजल को लाएंगे जीएसटी के दायरे में : राहुल गांधी
X

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएगी और बढ़ती कीमतों को कम करने की कोशिश करेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के जीवन पर भारी बोझ डाला है। गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, इस बोझ को कम करने के लिए कांग्रेस पार्टी पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएगी और बढ़ती कीमतों को कम करने का प्रयास करेगी और कम करेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि बदलाव का समय आ गया है और बीजेपी का ''समय पूरा हो गया है। गांधी ने दावा कि गरीबी उन्मूलन के लिए बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग, कांग्रेस की 'न्यूनतम आय योजना' न्याय के लिए मतदान कर रहे हैं और इससे साबित होता है कि 'न्याय' के विचार में कितना दम है।

कांग्रेस ने घोषणा की है कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो वह इस योजना के तहत देश में 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72,000 रुपए देगी। गांधी ने ट्विटर पर कहा, ''पूरे भारत में 'न्याय के लिए केवल युवा ही बड़ी संख्या में मतदान नहीं कर रहे, बल्कि बुजुर्ग एवं अधिक अनुभवी मतदाता भी यह समझ गए हैं कि इस विचार में कितना दम है। उन्होंने ट्वीट किया, ''मोदी जी, आपका समय पूरा हो गया है। बदलाव का समय आ गया है।

Updated : 8 May 2019 12:56 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top