Home > देश > 'फेनी' तूफान से प्रधानमंत्री चिंतित, दिए सुरक्षात्मक कदम उठाने के निर्देश

'फेनी' तूफान से प्रधानमंत्री चिंतित, दिए सुरक्षात्मक कदम उठाने के निर्देश

फेनी तूफान से प्रधानमंत्री चिंतित, दिए सुरक्षात्मक कदम उठाने के निर्देश
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दक्षिणी राज्यों में चक्रवाती तूफान 'फेनी' के कारण बन रही स्थिति पर चिंता जताते हुए संबंधित अधिकारियों को सुरक्षात्मक कदम उठाने और सहायता उपलबध कराने को तैयार रहने के निर्देश दिए।

भारतीय मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र से पैदा हुए चक्रवाती तूफान के भीषण रूप लेने की आशंका के चलते दक्षिणी राज्यों में अलर्ट जारी किया है। इससे केरल, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटवर्ती इलाकों और ओडिशा के दक्षिण तटवर्ती इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट में कहा, चक्रवात फेनी के कारण उत्पन्न स्थिति के बारे में अधिकारियों से बात की है। उन्हें सुरक्षात्मक उपाय करने और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही उनसे प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया है। मैं सभी की सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।

Updated : 29 April 2019 8:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top