Home > देश > प्रधानमंत्री ने बांग्ला भाषा में की संबोधन की शुरुआत, कहा - दीदी की नैया डूब चुकी

प्रधानमंत्री ने बांग्ला भाषा में की संबोधन की शुरुआत, कहा - दीदी की नैया डूब चुकी

प्रधानमंत्री ने बांग्ला भाषा में की संबोधन की शुरुआत, कहा - दीदी की नैया डूब चुकी
X

कोलकाता। उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी रेलवे मैदान में बुधवार को अपनी पहली जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत बांग्ला भाषा में की। उन्होंने बांग्ला में कहा कि उत्तर बंगाल के मेरे सभी भाइयों और बहनों को मेरा प्रणाम। बांग्ला में प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप लोग कैसे हैं? इसके बाद उन्होंने जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज अगर कोई सिलीगुड़ी की जनसभा में उमड़ी हुई भारी भीड़ को देख ले तो पता चल जाएगा कि लहर किसको कहते हैं। प्रधानमंत्री के उक्त संबोधन के बाद जनसभा में उपस्थित लाखों लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम बचपन से सुनते आए हैं कि जो बंगाल करता है पूरा देश उसको फॉलो करता है। इसके बाद जनसभा में भारी भीड़ को दिखाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जितनी बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं और जो कर रहे हैं पूरा हिंदुस्तान इसी नक्शे कदम पर चलेगा। बड़े बड़े राजनीतिक पंडित भी, मैं भी अगर यहां आकर इतना बड़ा विशाल जनसागर ना देखता तो अंदाज नहीं लगा सकता की दीदी की नैया डूब चुकी है।

Updated : 3 April 2019 3:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top