पुंछ के एलओसी से एक पाक नागरिक किया गिरफ्तार
X
By - Swadesh Digital |13 Sept 2018 3:21 PM IST
जम्मू। पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा को पार कर आए एक पाकिस्तानी नागरिक को सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। पाक नागरिक की पहचान उमीर यूसुफ पिता मोहम्मद यूसुफ निवासी हजिरा तहसील पाक अधिकृत कश्मीर के रूप में हुई है।
सेना के प्रवक्ता द्वारा गुरुवार को किए गए एक खुलासे के अनुसार बुधवार रात को सेना ने पुंछ की नियंत्रण रेखा के करीब रानघार नाला के पास कुछ हलचल देखी। सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीमा पार कर आए एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति नियंत्रण रेखा को पार कर रानघार नाले की तरफ बढ़ रहा था। उन्होंने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया है तथा उसके कब्ज़े से दो पहचान पत्र, एक तंबाकू का पैकेट तथा 50 पाकिस्तानी रुपये बरामद किए गए हैं।
Next Story