Home > देश > श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 118वीं जयंती पर प्रधानमंत्री सहित कई दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 118वीं जयंती पर प्रधानमंत्री सहित कई दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 118वीं जयंती पर प्रधानमंत्री सहित कई दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन संघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी 118वीं जयंती पर शनिवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मोदी ने मुखर्जी को महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक करार दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, '' महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मोदी ने मुखर्जी पर एक वीडियो भी साझा किया। भारतीय जन संघ नेता का जन्म आज छह जुलाई 1901 को हुआ था।

ममता बनर्जी ने भी याद किया-

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर स्मरण किया सुश्री बनर्जी ने अपने ट्वीट में कहा, " पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन।"

Updated : 6 July 2019 11:26 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top