Home > देश > अरुण शौरी से अचानक मिलने पुणे अस्पताल में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

अरुण शौरी से अचानक मिलने पुणे अस्पताल में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

अरुण शौरी से अचानक मिलने पुणे अस्पताल में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
X

पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे के एक अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी से रविवार को मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। प्रधानमंत्री ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी पुणे में डीजीपी और आईजीपी के राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में हिस्सा लेने के बाद उनसे मिलने पहुंचे।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "पुणे में मेरी मुलाकात पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी जी से हुई। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके साथ काफी अच्छी बातचीत हुई। हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं।"

वरिष्ठ पत्रकार शौरी वर्ष 1999 से 2004 के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे हैं। उनको मोदी का आलोचक माना जाता है। एक दिसम्बर को पुणे के लवासा स्थित अपने घर के पास 78 वर्षीय शौरी बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस समय वह पुणे के रूबी हॉल क्लीनिक में इलाज करा रहे हैं।

Updated : 8 Dec 2019 3:21 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top