Home > देश > 18वें दिन रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 17 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता

18वें दिन रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 17 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता

18वें दिन रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 17 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता
X

नई दिल्ली। तेल उत्पादक देशो में कच्चे तेल के मूल्यों में आयी गिरावट और केंद्र की पहल का असर घरेलू पेट्रोल-डीजल बाजार पर स्पष्ट दिख रहा है । लगातार 18वें दिन रविवार को भी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई। इससे राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल के दाम 78.78 रुपये प्रति लीटर हो गए। वहीं डीजल के दाम 17 पैसे प्रति लीटर घटकर 73.36 रुपये प्रति पहुंच गए हैं ।

मुंबई की बात करे तो यहां भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई है। यहां पेट्रोल के दाम 21 पैसे और डीजल के दाम 18 पैसे प्रति लीटर घटे हैं। घटौती के बाद पेट्रोल की कीमत 84.28 रुपये और डीजल की कीमत 76.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे और डीजल की कीमतों में 11 पैसे की कटौती की गई थी। वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 19 पैसे और 12 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल की कीमतें

दिल्ली-78.78 रुपये

कोलकाता-80.68 रुपये

मुम्बई-84.28 रुपये

चेन्नई-81.85 रुपये

देश के चार महानगरों में डीजल की कीमतें

दिल्ली-73.36 रुपये

कोलकाता-75.22 रुपये

मुम्बई-76.68 रुपये

चेन्नई-77.56 रुपये

मालूम हो कि गत माह की 18 तारीख से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आती जा रही है, जबकि इससे पहले तेल के दाम लगातार बढ़ रहे थे। इस दौरान पेट्रोल के दाम 3 रुपये से ज्यादा, जबकि डीजल के दाम भी 2 रुपये से ज्यादा घट चुके हैं।

Updated : 6 Nov 2018 7:37 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top