Home > देश > निर्वाचन आयोग के खिलाफ कांग्रेस की सुप्रीम कोर्ट में याचिका

निर्वाचन आयोग के खिलाफ कांग्रेस की सुप्रीम कोर्ट में याचिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप

निर्वाचन आयोग के खिलाफ कांग्रेस की सुप्रीम कोर्ट में याचिका
X

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और महिला विंग की नेता सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करने से हिचक रही है।

कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इस याचिका को मेंशन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग को दोनों के भाषणों की शिकायत निर्वाचन आयोग से की थी। दोनों नेताओं ने निर्वाचन आयोग की रोक के बावजूद अपने भाषणों में सेना के बारे में टिप्पणी कर रहे हैं। सिंघवी ने कहा कि अहमदाबाद में मतदान के बाद 23 अप्रैल को रैली कर आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किया गया। कांग्रेस पार्टी ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Updated : 29 April 2019 8:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top