Home > देश > सदन हुआ पेपरलेस, वाई-फाई से लैस

सदन हुआ पेपरलेस, वाई-फाई से लैस

सदन हुआ पेपरलेस, वाई-फाई से लैस
X

नई दिल्ली। लोकसभा के सभी सदस्य अब सदन में वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकेंगे। लोकसभा ने पेपरलेस की दिशा में आगे कदम बढ़ाते हुए सदस्यों के लिए यह सुविधा मुहैया कराई है जिसका संसद के चालू मानसून सत्र से लागू हो गई है।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन को यह जानकारी देते हुए कहा कि लंबे समय से सदस्यों की मांग थी कि सदन में वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराई जाए। सदस्यों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा अब उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और राज्यमंत्री एसएस अहलुवालिया के प्रयासों से यह संभव हो सका है।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह पेपरलेस की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब सदन में सभी सदस्य अपने लैपटॉप, टेबलेट और दूसरे डिवाइसों के जरिए वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सदस्य सदन में भारत सरकार के सभी मंत्रालयों, विभागों और लोकसभा से संबंधित साइटों को देख सकेंगे।

Updated : 18 July 2018 3:06 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top