सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहा एक पाकिस्तानी गिरफ्तार
X
By - Swadesh Digital |8 Oct 2018 12:00 PM IST
रामगढ़/स्वदेश वेब डेस्क। जिला जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर एक घुसपैठिये की कोशिश को नाकाम कर दिया। रविवार रात करीब नौ बजे बबीलयानवाला पोस्ट के निकट पिल्लर संख्या 616 एवं 617 के बीच से सीमा पार करने का प्रयास कर रहे एक पाकिस्तानी को 139वीं वाहिनी सीमा सुरक्षाबल(बीएसएफ) के जवानों ने पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम मो. इकबाल पुत्र खुषीद मोहम्मद बताया गया है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त सियालकोट जिले का रहने वाला है। उसके पास से 572 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा के अलावा कपड़े बरामद हुए हैं। बीएसएफ ने इसके बाद उसे रामगढ़ पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठिये से संयुक्त एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जाएगी।
Next Story