Home > देश > पाक द्वारा किये गए सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद, जवाबी फायरिंग में दो पाकिस्तानी रेंजर भी ढेर

पाक द्वारा किये गए सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद, जवाबी फायरिंग में दो पाकिस्तानी रेंजर भी ढेर

पाक द्वारा किये गए सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद, जवाबी फायरिंग में दो पाकिस्तानी रेंजर भी ढेर
X

नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन में एक भारतीय जवान शहीद हो गया। पाकिस्तान ने आज कश्मीर के सुंगरबनी इलाके में सीज फायर का उल्लंघन किया। इसके अलावा पाकिस्तान ने तंगधार और केरन सेक्टर में भी गोलीबारी की। वहीं पाकिस्तान की ओर से की जारी गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जबाव दिया। आर्मी सूत्रों के अनुसार भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के भी दो सैनिक मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के सुंदरबनी में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लघंन में 34 साल के नाईक कृष्ण लाल ने अपनी जिंदगी गंवाई। नाईक अखनूर के घगरिया गांव के रहने वाले है। पाकिस्तान ने आज दोपहर सीमा पर भारी शेलिंग की।

पाकिस्तानी सेना की तरफ से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास की गई भारी गोलाबारी में घायल हुए 10 दिन के नवजात शिशु ने पुंछ जिले के एक अस्पताल में सोमवार को दम तोड़ दिया था। पुलिस ने बताया था कि शाहपुर सेक्टर में रविवार देर रात पाकिस्तान की ओर से दागे गए गोले के लगने से यह नवजात शिशु, उसकी मां फातिमा जान (35) और एक अन्य नागरिक मुहम्मद आरिफ (40) घायल हो गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को पुंछ के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां नवजात की मौत हो गई। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि जिले में सोमवार को लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमापार से गोलीबारी जारी रही जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा, ''दिन में 12 बजकर 45 मिनट पर, पाकिस्तान ने शाहपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलियां और मोर्टार से गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।

Updated : 30 July 2019 3:22 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top