Home > देश > पाक ने हीरानगर सेक्टर में दागे मोर्टार और गोले

पाक ने हीरानगर सेक्टर में दागे मोर्टार और गोले

पाक ने हीरानगर सेक्टर में दागे मोर्टार और गोले
X


- बीएसएफ के जवानों ने भी पाकिस्तानी रेंजरों को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सोमवार की देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी रेंजरों ने फिर से भारी हथियारों से गोले बरसाना शुरू कर दिया। हीरानगर के मन्यारी पंचायत तक धमाकों की आवाज सुनाई दे रही थी। बीएसएफ के जवानों ने भी पाकिस्तानी रेंजरों को करारा जवाब दिया है।

पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी के चलते सीमावर्ती गांवों के लोगों में दहशत और बढ़ गई है। पाकिस्तान ने रविवार की रात को भी करीब दो घंटे मन्यारी क्षेत्र में मोर्टार के गोले दागे। इससे ग्रामीण रात भर लोग सो नहीं पाए। हालांकि अभी तक किसी भी जानमाल का नुक्सान की खबर नहीं है लेकिन लोगों में काफी डर बना हुआ है। सोमवार को दिन में गोलाबारी न होने से डीसी कठुआ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पांच स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था जबकि पिछले तीन दिन से ये स्कूल बंद थे। सोमवार को खेतों में किसानों को काम भी करते देखा गया लेकिन रात में हुई गोलाबारी से किसानों के लिए दिक्कतें और बढ़ गई हैं। ग्रामीणों की मांग पर डीसी डॉ. राघव लंगर ने मन्यारी में बंकरों को साफ कराया है।

Updated : 24 Sep 2019 9:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top