Home > देश > एम्स में भर्ती पद्मभूषण महाकवि गोपाल दास नीरज ने ली अंतिम साँस

एम्स में भर्ती पद्मभूषण महाकवि गोपाल दास नीरज ने ली अंतिम साँस

एम्स में भर्ती पद्मभूषण महाकवि गोपाल दास नीरज ने ली अंतिम साँस
X

नई दिल्ली। पद्मभूषण महाकवि गोपाल दास नीरज का गुरुवार शाम को दिल्ली एम्स में निधन हो गया। शाम करीब 7.50 मिनट पर गोपाल दास नीरज ने अंतिम सांस ली। तबियत खराब होने के बाद उन्हें बुधवार को आगरा से दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया था। बुधवार शाम करीब 10 बजे वे आगरा से एम्स अस्पताल पहुंचे थे। जहां, उन्हें ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। गोपाल दास नीरज का जन्म 4 जनवरी 1925 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पुरवली गांव में हुआ था। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के लिए गाने लिखे। उन्हें अपनी लेखनी के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं। उन्हें 1991 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। नीरज को 2007 में पद्मभूषण सम्मान से नवाजा गया। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें यश भारती सम्मान से भी सम्मानित किया। बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने लिख चुके गोपालदास नीरज को तीन बार फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुका है। पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित नीरज जी पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें भारत सरकार ने शिक्षा और साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दो-दो बार सम्मानित किया था।

Updated : 19 July 2018 8:53 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top