Home > देश > पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक

पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक

एयरसेल मैक्सिस डील मामले में पटियाला हाउस कोर्ट , आईएनएक्स मीडिया डील मामले में हाईकोर्ट पहुंचे

पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक
X

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज दो जमानत याचिकाएं दायर की। पटियाला हाउस कोर्ट में उन्होंने एयरसेल मैक्सिस डील मामले में जमानत याचिका दायर की जबकि आईएनएक्स मीडिया डील मामले में उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

पिछले 19 जुलाई को सीबीआई ने एयरसेल मैक्सिस डील मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में पूरक चार्जशीट दायर किया था| इसमें पी चिदंबरम को अभियुक्त बनाया गया है । पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम भी इस मामले में अभियुक्त हैं।


चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर याचिका के मामले में संभावित गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया डील मामले में सीबीआई द्वारा दायर केस के मामले में पहले से अग्रिम जमानत याचिका दायर कर रखी है। सीबीआई वाले मामले में हाईकोर्ट ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 1 अगस्त तक रोक लगा रखी है।

Updated : 24 July 2018 9:32 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top