नितिन गडकरी के बयान पर राहुल ने ली चुटकी 'आखिर रोजगार कहां है?'

नितिन गडकरी के बयान पर राहुल ने ली चुटकी आखिर रोजगार कहां है?
X

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज (सोमवार) केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा आरक्षण एवं नौकरियों के बारे में दिये बयान पर चुटकी लेते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने गडकरी के सवाल को हर भारतीय की आवाज में पूछे जाने वाला प्रश्न करार दिया है।

दरअसल, गडकरी ने कल एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि 'जब रोजगार ही नहीं हैं तो आरक्षण कैसे दें।'

मराठा आंदोलन की मांग पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर गडकरी ने यह जवाब दिया था।

रोजगार के मसले पर पहले से ही केन्द्र पर हमलावर राहुल गांधी ने गडकरी के इस बयान के जरिये ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि जो बड़ा सवाल गडकरी उठा रहे हैं वो प्रत्येक देशवासी का सवाल है। आख़िर रोज़गार कहां है?

Tags

Next Story