Home > देश > देश में घट रही है एचआईवी रोगियों की संख्या: जे.पी.नड्डा

देश में घट रही है एचआईवी रोगियों की संख्या: जे.पी.नड्डा

देश में घट रही है एचआईवी रोगियों की संख्या: जे.पी.नड्डा
X

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने बताया है कि देश में एचआईवी रोगियों की संख्या में कमी आ रही है। लोकसभा में नड्डा ने डा. अंशुल वर्मा और अशोक महादेव राव के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए बताया है कि वर्ष 2015-16 में एचआईवी रोगियों की संख्या 2 लाख 465 थी जबकि वर्ष 2016-17 में उसकी संख्या एक लाख 93 हजार 195 दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 में एचआईवी रोगियों की संख्या एक लाख 90 हजार 763 थी। मंत्री ने बताया कि मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों में एचआईवी के नए हॉटस्पॉट उभरते देखे गए हैं। यह वृद्धि इंजेक्शन के जरिए नशीली दवाएं लेने वाले व्यक्तियों और असुरक्षित यौन संबंधों के अत्यधिक जोखिम वाले व्यवहार के कारण है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सरकार रोकथाम, परामर्श, जांच और उपचार सेवाओं के संबंध में व्यापक पैकेज प्रदान करती है जिसमें एंटी रेट्रोवायरल औषधियों, जांच एवं संक्रमणों के उपचार का नि:शुल्क प्रावधान शामिल है।

Updated : 4 Aug 2018 3:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top