जीका वायरस से डरने की जरूरत नहीं
नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को जीका वायरस के मामले में लोगों को आश्वस्त किया है कि स्थिति नियंत्रण में है और इससे डरने की जरूरत नहीं है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हमारा निगरानी तंत्र बेहद मजबूत है| जीका विषाणु (वायरस) से संक्रमित लोगों की पहचान कर ली गई है। हमारे पास एक मानक प्रोटोकॉल है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनआईसीडी) और स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) इसकी निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह वह लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सब कुछ नियंत्रण में है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के जयपुर में 22 लोगों के जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्रालय से एक रिपोर्ट मांगी है।