नीरव मोदी की हांगकांग में 255 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज हांगकांग में नीरव मोदी की 255 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है। यह जानकारी ईडी के प्रवक्ता अनिल रावल ने दी है। अभी तक ईडी ने नीरव मोदी की 4744 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
इससे पहले ईडी ने देश व विदेश में नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। इस बीच जानकारी मिल रही है। ईडी अंतर-राष्ट्रीय स्तर पर विदेश के प्राधिकार से नीरव मोदी की संपत्ति की पहचान के लिए संपर्क में है। ईडी ने कहा है कि इसके चलते कई देशों में नीरव मोदी की संपत्ति जब्त की जा सकी है।
उल्लेखनीय 13,500 करोड़ के इस पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में नीरव मोदी, उसके मामा मेहुल चोकसी व मोदी के कई परिजनों सहित कुछ बैंक के अधिकारी आरोपित किए गए हैं। इस मामले में सीबीआई व ईडी दोनों ने मुकदमा दर्ज किया है। बीच में जानकारी मिली थी कि मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ बारबाडोस में नागरिकता हासिल कर ली है। सीबीआई इस मामले में आरोपियों के खिलाफ इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस भी जारी करवा चुकी है।