Home > देश > 30 मई को फिर नरेंद्र मोदी पीएम पद की लेंगे शपथ, राष्ट्रपति भवन में होगा कार्यक्रम

30 मई को फिर नरेंद्र मोदी पीएम पद की लेंगे शपथ, राष्ट्रपति भवन में होगा कार्यक्रम

30 मई को फिर नरेंद्र मोदी पीएम पद की लेंगे शपथ, राष्ट्रपति भवन में होगा कार्यक्रम
X

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड बहुमत के साथ विजय हासिल करने के बाद एनडीए ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

इस बावत राष्ट्रपति भवन से अधिसूचना जारी कर दी गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ट्विटर अकाउंट से जारी सूचना के मुताबिक राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी को 30 मई की शाम 7 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। ये कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में होगा।

नरेंद्र मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शपथ लेंगे। इससे पहले शनिवार को नरेद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इससे पहले नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल के नेता चुने गए थे, इसके बाद उन्हें एनडीए संसदीय का नेता चुना गया।

Updated : 26 May 2019 2:40 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top