Home > देश > मोदी के बाद देश का पीएम कौन इसका उत्तर जनता देगी : शरद पवार

मोदी के बाद देश का पीएम कौन इसका उत्तर जनता देगी : शरद पवार

मोदी के बाद देश का पीएम कौन इसका उत्तर जनता देगी : शरद पवार
X

मुंबई। भारत का प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई में राकांपा नेताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि नरेंद्र मोदी के बाद देश का प्रधानमंत्री कौन होगा यह देश की जनता तय करेगी। देश की जनता बहुत समझदार है। आज इस तरह का सवाल बहुत से लोग पूछ रहे हैं, देश की जनता पर्याय के बारे में खुद जवाब देने वाली है।

शरद पवार ने कहा कि 2004 में जब अटलबिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री थे, उस समय भी शाइनिंग इंडिया की धूम थी। उस समय समान विचारधारा वाले कई दल साथ आए और आगामी 10 साल तक राज किया। इसी प्रकार इस बार भी हो रहा है। पवार ने कहा कि देश की जनता बहुत ही समझदार है। किसी भी पक्ष विशेष की ओर से जब सत्ता का दुरुपयोग किया जाता है तो देश की जनता चुनाव के समय मूकदर्शक नहीं बनती है। जनता उचित निर्णय अपने बैलट से लेती ही है। इसलिए हर राज्यों में जो पक्ष भाजपा के साथ नहीं जाने वाले हैं, उन्हें जोड़ने का हम प्रयास कर रहे हैं। देश में अगला प्रधानमंत्री कौन होगा यह बाद में तय किया जाएगा, इसलिए सभी समविचारी पक्षों को अब समझदारी से एकसाथ मिलकर काम में जुट जाना चाहिए। सनातन संस्था के बारे में पवार ने कहा कि जो गलत हो रहा है , उसका विरोध हर किसी को करना ही चाहिए।

Updated : 27 Aug 2018 8:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top