Home > देश > मुंबई हवाई अड्डे पर मिस यूनिवर्स पीटर्स को रोका

मुंबई हवाई अड्डे पर मिस यूनिवर्स पीटर्स को रोका

मुंबई हवाई अड्डे पर मिस यूनिवर्स पीटर्स को रोका
X

मुंबई। एक सौंदर्य प्रतियोगिता में जज करने लेने के लिए दक्षिण अफ़्रीकी सौंदर्य रानी मुंबई आयी मिस यूनिवर्स 2017 डेमी-लेघ नेल-पीटर्स को मुंबई एयर पोर्ट पर 6 घंटे रोक कर रखा गया। पीटर्स के सर पर सजे ताज के बदले 4 लाख रुपये सीमा शुल्क भरने के बाद छोड़ा गया।

मुंबई के वरली में शुक्रवार को होने वाले एक सौंदर्य प्रतियोगिता को जज करने गुरुवार शाम 7 बजे पीटर्स मुम्बई हवाई अड्डे पर आयी ।इस दौरान उनके सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज सजा हुआ था ।लगभग एक करोड़ 77 लाख के इस ताज की सीमा शुल्क भरे होने की जानकारी हवाई अड्डे पर सिमा शुल्क विभाग के कस्टम अधिकारियों ने पूछा ।लेकिन यह मिस यूनिवर्स का ताज होने के कारण नही भरे जाने की जानकारी दिया गया ।जिसके बाद अधिकारियों ने सौंदर्य प्ररियोगिता पर इस तरह का छूट नही होने की बात करते हुए सिमा शुल्क भरने को कहा गया ।लगभग 6 घंटे तक चले इस बहस के बाद आखिरकार पीटर्स ने 4 लाख रुपये सीमा शुल्क भरकर रात 1 बजे के करीब बाहर निकली ।जब की आयोजको का माने तो पीटर्स के आने और ताज की जानकारी सीमा शुल्क विभाग को दिया गया था साथ ही सभी कागजी कार्यवाई कर लिया गया था ।इसकके बावजूद इस तरह परेशान किये जाने से नाराजगी जताई जा रही है ।

Updated : 1 Sep 2018 2:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top