मनोज सिन्हा ने कहा - शिक्षण संस्थानों, पुलिस, डाकघर और स्वास्थ्य केंद्र को अपने खर्च पर ब्राडबैंड से जोड़ेगी सरकार
X
By - Swadesh Digital |26 July 2018 10:14 AM IST
नई दिल्ली। संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने लोकसभा में बताया है कि सरकार देश के सभी हाईस्कूल एवं उससे बड़े शिक्षण संस्थानों, पुलिस स्टेशन, पोस्ट आफिस व स्वास्थ्य केंद्रों को सरकार अपने खर्च से ब्राडबैंड से जोड़ेगी।
बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान हेमंत तुकाराम गोडसे द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मनोज सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने भारत नेट के फेज-2 योजना में रणनीति बदली है। देश के 8 राज्यों में इस परियोजना को लागू किया जाने वाला है, जिनमें महाराष्ट्र भी शामिल है। इसके तहत देश के सभी शिक्षण संस्थानों एवं सभी सरकारी संस्थाओं, पुलिस स्टेशनों, डाकघरों और स्वास्थ्य केंद्रों को ब्राड बैंड सुविधा देने की योजना बनाई है, जिसे सरकार अपने खर्चे से जोड़ेगी।
Next Story