Home > देश > मनीष तिवारी ने पीएम को लिखे पत्र में किया यह आग्रह, जानें

मनीष तिवारी ने पीएम को लिखे पत्र में किया यह आग्रह, जानें

मनीष तिवारी ने पीएम को लिखे पत्र में किया यह आग्रह, जानें
X

दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में मनीष तिवारी ने इन तीनों लोगों को भारत रत्न दिए जाने की मांग के साथ-साथ मोहाली स्थित हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आजम सिंह हवाई अड्डा करने का भी आग्रह किया है।

तिवारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ जो प्रतिरोध किया उससे देशभक्तों की पूरी एक पीढ़ी प्रेरित हुई हुई और इन सेनानियो ने 23 मार्च 1931 को सर्वोच्च बलिदान दिया।

तिवारी ने पीएम को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि 26 जनवरी 2020 को इन तीनों शहीदों को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। साथ में उन्होंने आग्रह किया है कि इनको आधिकारिक रूप से शहीद-ए-आजम घोषित किया जाए। बता दें कि प्रधानमंत्री को लिखे पत्र को मनीष तिवारी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है।

Updated : 26 Oct 2019 6:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top