Home > देश > लोकसभा अध्यक्ष ने कहा - तय समय से पहले ही योजना का लक्ष्य पूरा होना ही सुशासन

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा - तय समय से पहले ही योजना का लक्ष्य पूरा होना ही सुशासन

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा - तय समय से पहले ही योजना का लक्ष्य पूरा होना ही सुशासन
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक उज्जवला योजना ने आज पांच करोड़ कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य तय समय से पहले ही पूरा कर लिया।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा शुक्रवार को संसद भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजधानी की निवासी तकदीरम को गैस कनेक्शन दिए जाने के साथ ही उज्जवला योजना ने पांच करोड़ कनेक्शन देने का यह लक्ष्य पूरा किया। इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित थीं।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस योजना का महत्व वही समझ सकता है, जिसने अपनी मां को चूल्हा फूंकते और आंख मलते देखा होगा । उज्जवला योजना में महिलाओं के नाम से गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।

उन्होंने तय समय से पहले ही लक्ष्य पूरा करने के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने इस योजना को शुरू करने के बाद 36 माह में पांच करोड़ गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया था जो तय समय से पहले ही पूरा हो गया।

Updated : 3 Aug 2018 10:31 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top