Home > देश > लोकसभा में विपक्ष ने कहा, विधेयकों को जल्दबाजी में पारित करा रही सरकार

लोकसभा में विपक्ष ने कहा, विधेयकों को जल्दबाजी में पारित करा रही सरकार

लोकसभा में विपक्ष ने कहा, विधेयकों को जल्दबाजी में पारित करा रही सरकार
X

नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को विपक्षी सदस्यों ने कहा कि सरकार विधेयकों को जल्दबाजी में लाकर पारित करा रही है। इसके चलते उन्हें चर्चा के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस नेता सौगत राय, द्रमुक नेता कन्नीमोझी ने नए विधेयक की पूर्व सूचना को लेकर आपत्ति जताई। इन नेताओं ने धड़ल्ले से विधेयक पास कराने पर ऐतराज जताया है। जबकि संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि विधेयकों को लेकर कार्यमंत्रणा समिति पर चर्चा होती है।

अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उनका कार्यालय सांसदों को आने वाले बिलों को लेकर पूर्व सूचना कम से कम एक दिन पहले देने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। कार्य मंत्रणा समिति में सदस्यों से वह इस संबंध में चर्चा करेंगे।भविष्य में उनका कार्यालय अलग से विपक्षी नेताओं को भी सूचित करेगा।

Updated : 1 Aug 2019 4:13 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top