लोकसभा : ममता के भतीजे अभिषेक बने हंसी के पात्र
नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी तब हंसी के पात्र बन गए जब उनका नाम सवाल पूछने के लिए पुकारा गया। पहले तो कुछ देर तक वे अपनी सीट से उठे ही नहीं और जब सवाल पूछने खड़े हुए तो हड़बड़ा गए। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सदस्यों की हंसी देखने लायक थी।
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) सहित कई मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर हमलावर बनी हुई है। सदन में उनके भतीजे की हालत को देखकर सांसदगण हंसी-ठिठोली करने से भी बाज नहीं आए, क्योंकि लोकसभा में सवाल पूछने के दौरान अभिषेक लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए। उनसे कई बार आग्रह किया गया, लेकिन तैयारी नहीं होने के कारण वे सदन में हड़बड़ा गए।
बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान अभिषेक बनर्जी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सदस्य कविता को तारांकित प्रश्न पूछना था। सवाल पूछे जाने के समय कविता सदन में उपस्थित नहीं थी, जिसकी वजह से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अभिषेक मुखर्जी का नाम सवाल पूछने के लिए पुकारा लेकिन वह कुछ देर तक अपनी सीट से उठे ही नहीं। अध्यक्ष ने कहा कि अभिषेक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपके सवाल पूछने का समय आ गया है लेकिन यदि आप उसे भूल गए हैं तो छोड़ दीजिए। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के वरिष्ठ सदस्य सुगत बोस और सौगत राय ने अभिषेक की मदद की, जिसके बाद उन्होंने सवाल किया।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सदस्यों की हंसी भी देखने को मिली। कई सदस्यों ने चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है लोकसभा सदस्य सवाल भूल गए। अभिषेक बनर्जी का सवाल टेक्नॉलजिकल डेवलपमेंट के लिए सेंटर्स ऑफ एक्सिलेंस और देशभर में राज्यवार उनकी स्थितियों से जुड़ा था। उनके सवाल का जवाब देने से पहले बाबुल सुप्रियो ने उन पर तंज भी कसा। सुप्रियो ने कहा कि सबसे पहले मैं उन्हें इस सवाल की याद दिलाने के लिए सदस्य सौगत राय के प्रयासों के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। फिर सवाल का जवाब देते हुए बाबुल ने कहा कि अब तक सरकार ने 8 सेंटर आफ एक्सिलेंस के गठन को मंजूरी दे दी है।