Home > देश > बाढ़ राहत के लिए कर्नाटक के प्रतिनिधिमंडल ने की पीएम मोदी से मुलाकात

बाढ़ राहत के लिए कर्नाटक के प्रतिनिधिमंडल ने की पीएम मोदी से मुलाकात

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में सोमवार को कर्नाटक के एक एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए केन्द्र से राहत पैकेज देने की मांग की।

इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और अन्य बैठक में शामिल रहे। प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के साथ आए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को सम्मान देते हुए सामने की बजाय उन्हें अपनी बगल की सीट पर बैठने का आग्रह किया जिसे उन्होंने सहज स्वीकार कर लिया।

पिछले दिनों कोडागु, दक्षिणी कन्नड़, हसन, चिकममागलुरु और उडुपी जिलों समेत राज्य के दक्षिण और तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते बाढ़ और भूस्खलन हुआ। इससे जीवन और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है।

पिछले महीने कुमारस्वामी ने बाढ़ राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिख 2 हजार करोड़ रुपये की मांग की थी और नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम भेजने को कहा था।

Updated : 10 Sep 2018 6:47 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top