Home > देश > संसद में बोलीं जया बच्चन, आरोपियों को बाहर लाकर जनता के हवाले कर देना चाहिए

संसद में बोलीं जया बच्चन, आरोपियों को बाहर लाकर जनता के हवाले कर देना चाहिए

संसद में बोलीं जया बच्चन, आरोपियों को बाहर लाकर जनता के हवाले कर देना चाहिए
X

नई दिल्ली। हैदराबाद में 26 वर्षीय वेटरनिटी डॉक्टर के साथ दरिंदगी कर रेप के बाद मारकर जला डालने की हत्या का मामला आज संसद में भी गूंजा। इस मामले पर राज्यसभा में दो सांसदों ने बेहद कड़ी टिप्पणी की और एसपी सांसद जया बच्चन ने तो दोषियों को भीड़ के हवाले कर देने तक का सुझाव दे डाला। जया ने संसद के ऊपरी सदन में चर्चा के दौरान कहा कि रेप के आरोपियों को बाहर लाना चाहिए और उन्हें भीड़ के हवाले कर देना चाहिए। वहीं, एआईएडीएमके की सांसद विजिला सत्यानंद ने दोषियों को 31 दिसंबर तक फांसी दे दिए जाने की मांग की। 27 नवंबर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रात 9.35 से 10 बजे के बीच 27 वर्षीय महिला डॉक्टर का चार लोगों ने गैंगरेप किया और उसकी हत्या कर दी।

इससे पहले कुछ राज्यसभा सांसदों ने हैदराबाद की नृशंस घटना पर चर्चा के लिए नोटिस दिया। चर्चा के दौरान एसपी सांसद जया बच्चन अपनी भावना पर काबू नहीं रख सकीं और बेहद कड़ी टिप्पणी कर दीं। उन्होंने सभापति वेंकैया नायडू से मुखातिब होते हुए कहा, जया के इस सुझाव पर सभापति असहज भी हो गए और इससे पहले एसपी सांसद ने यह कहते हुए अपने वक्तव्य की शुरुआत की कि पता नहीं इस तरह के अत्याचार पर सदन कितनी बार चर्चा कर चुका है। उन्होंने कहा, 'पता नहीं कि हम कितनी बार इस पर चर्चा करते हैं। हैदराबाद हुआ, निर्भया हुआ, कठुआ हुआ। मुझे लगता है कि इस पर सरकार से इस पर सवाल पूछा जाना चाहिए और उन्हें इस पर सटीक जवाब देना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'इस बार सरकार से पूछा जाना चाहिए कि क्या हुआ, उन्होंने इससे कैसे टैकल किया और इसमें इन लोगों को अब तक कितना न्याय मिला है? ' साथ ही वे महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर नियंत्रित करने के लिए क्या कर रहे हैं।

Updated : 3 Dec 2019 9:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top