जम्मू में जवानों के कैम्प पर हुआ आतंकी हमला, दो घायल
X
By - Swadesh Digital |16 Oct 2018 8:30 AM IST
जम्मू/स्वदेश वेब डेस्क। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार रात को सुरक्षा बलों के शिविर पर एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में नेवा में सुरक्षाबलों के शिविर पर देर शाम को गोलीबारी की।' उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। प्रवक्ता ने कहा, 'घटना में दो जवानों को चोटें आयी हैं।' उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान 183 बीएन सीआरपीएफ के अमित कुमार और संतोष भारती के रूप में हुई है। जवानों का इलाज किया जा रहा है।
Next Story