Home > देश > भारतीय नौसैनिक कमांडर टॉमी को सुरक्षित बचाया गया

भारतीय नौसैनिक कमांडर टॉमी को सुरक्षित बचाया गया

भारतीय नौसैनिक कमांडर टॉमी को सुरक्षित बचाया गया
X

नई दिल्ली। भारतीय नौसैनिक अधिकारी कमांडर अभिलाष टॉमी को बचा लिया गया है। नौसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनके सुरक्षित बचाव होने की सूचना दी गई। इस खुशखबरी के साथ ही ट्विटर पर भारतीय नौसेना को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। साथ ही, सभी अमेरिका और फ्रांस की नौसेना का भी शुक्रिया अदा कर रहे हैं। नौसेना अधिकारी अभिलाष टॉमी के बचाव के लिए भारतीय नौसेना के अलावा अमेरिका और फ्रांस की नौसेना जुटी हुईं थीं। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसैनिक अधिकारी कमांडर अभिलाष टॉमी को सोमवार को हिंद महासागर से बचाया गया। गंभीर चोट लगने के तीन दिन बाद उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। उनकी नौका तूफान में फंस जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने बताया कि टॉमी को पीठ पर गंभीर चोट आई हैं और वे अपने जिंदगी से जूझ रहे थे। कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई बचाव समन्वय केंद्र ऑस्ट्रेलियाई रक्षा विभाग और भारतीय नौसेना सहित कई एजेंसियों के साथ सहयोग में बचाव मिशन का समन्वय कर रहा था। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय नौसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन में पी -8आई निगरानी विमान को लगाया था। बचाव मिशन में एक फ्रांसीसी पोत, ओसीरिस भी तैनात किया गया था। बता दें कि गोल्डन ग्लोब रेस के दौरान नौका के दक्षिण हिंद महासागर में तेज तूफान में फंस जाने की वजह से भारतीय नौसैनिक अधिकारी कमांडर अभिलाष टॉमी (39) घायल हो गए थे और उसके बाद से ही वे लापता थे। उन्हें तलाशने और बचाने के प्रयास लगातार किए जा रहे थे। लेकिन अब टॉमी को सकुशल बचाकर नौसेना की तलाश खत्म हो गई है। कमांडर अभिलाष की स्वदेशी नौका 'एसवी थुरायाÓ के शुक्रवार को तूफान में फंसने की वजह से उसके मस्तूल क्षतिग्रस्त हो गए थे। यही नहीं, उनकी पीठ में भी गंभीर चोट लग गई थी।

Updated : 25 Sep 2018 10:57 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top