Home > देश > भारतीय वायुसेना का एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्‍त, छह जवान घायल

भारतीय वायुसेना का एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्‍त, छह जवान घायल

नई दिल्ली। बुधवार सुबह भारत-पाक सीमा पर तनाव के माहौल औैर भारतीय एवं पाकिस्तानी वायुसेना के बीच झड़प से इतर एक अन्य सैन्य हवाई दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के छह वायुसैनिक घायल हुुए हैं। यह दुर्घटना वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर के साथ हुई। दुर्घटना कश्मीर के बड़गाम इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते हुई है। इसका पाकिस्तान सेना के हमले से कोई लेना-देना नहीं है।

इस पर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय वायु सेना के एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर ने आज श्रीनगर एयरफील्‍ड से सुबह 10 बजे नियमित मिशन के लिए उड़ान भरी थी। यह हेलिकॉप्टर जम्‍मू- कश्‍मीर में बड़गाम के निकट सुबह लगभग 10 बजकर 10 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में सवार सभी छह जवानों को गंभीर चोटें आई हैं। दुघर्टना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्‍क्‍वायरी का आदेश दे दिया गया है।

Updated : 27 Feb 2019 12:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top