Home > देश > भारत ने करतारपुर कॉरिडोर पर मांगा पाकिस्तान से जवाब

भारत ने करतारपुर कॉरिडोर पर मांगा पाकिस्तान से जवाब

भारत ने करतारपुर कॉरिडोर पर मांगा पाकिस्तान से जवाब
X

नई दिल्ली। भारत सरकार ने पाकिस्तान से सिख समुदाय के धार्मिक स्थल करतारपुर साहिब को लेकर दोनों देशों के बीच बन रहे कॉरिडोर को लेकर कुछ जवाब मांगे हैं। भारत सरकार ने पाकिस्तान से इस मामले के लिए बनाई गई दोनों देशों की संयुक्त समिति में कुछ विवादास्पद लोगों को रखने पर आपत्ति जताई थी। इसे लेकर भारत पहले ही पाकिस्तान को अपनी बात राजनयिक तरीके से कह चुका है।

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया कि भारत-पाक सीमा पर अटारी में हुई इस संयुक्त समिति की बैठक के दौरान भारत सरकार ने अपनी बात विस्तार से रखी थी। भारत ने साफ कर दिया था कि संयुक्त समिति की अगली बैठक तभी तय हो पाएगी, जब भारत को अपनी आपत्तियों के जवाब मिल जाते। इसके अलावा करतारपडोर को लेकर तकनीकी विशेषज्ञों की एक बैठक अप्रैल मध्य में रखी गई है, ताकि कॉरिडोर से जुड़े तकनीकी मुद्दों पर बात हो सके और असहमति के विषयों को जल्द सुलझाया जा सके।

Updated : 29 March 2019 11:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top