Home > देश > भारत की दूसरी बड़ी कामयाबी, नीरव पर शिकंजा कसा

भारत की दूसरी बड़ी कामयाबी, नीरव पर शिकंजा कसा

भारत की दूसरी बड़ी कामयाबी, नीरव पर शिकंजा कसा
X

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर भारतीय एजेंसियों ने बड़ा शिकंजा कस दिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में नीरव मोदी और उनकी बहन पूर्वी मोदी से जुड़े चार बैंक खातों को स्विट्ज़रलैंड में सीज कर दिया है। इतना ही नहीं स्विट्जरलैंड में मौजूद नीरव मोदी की करीब 60 लाख अमेरिकी डॉलर की संपत्ति को सीज़ दिया गया है। आपको बताते जाए कि नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13 हजार करोड़ रुपए का चपत लगाने का आरोप है। इस मामले में भारत की दूसरी बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। बुधवार को ही ये बात सामने आई थी कि इस घोटाले के दूसरे आरोपी मेहुल चोकसी का अब भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। एंटिगुआ के प्रधानमंत्री ने बयान दिया था कि हम मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द कर रहे हैं, अब उसके पास कोई कानूनी रास्ता नहीं बचता है।

Updated : 27 Jun 2019 7:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top