UNHRC में 3 साल के लिए भारत निर्वाचित, विदेश मंत्री ने जताई खुशी

नई दिल्ली। भारत अगले तीन सालों के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) का सदस्य चुन लिया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत को यूएनएचआरसी के लिए सर्वाधिक मतों से चुने जाने पर खुशी जताई है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि मुझे यह सूचित करने में प्रसन्नता हो रही है कि भारत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के लिए सबसे अधिक वोटों के साथ चुना गया है। उन्होंने कहा कि हमने 193 में से 188 वोट सुरक्षित किए हैं।

संयुक्त राष्ट्र की 193 सदस्यीय महासभा ने मानवाधिकार परिषद के 19 नए सदस्यों के लिए चुनाव कराया था। इसमें भारत को एशिया-प्रशांत श्रेणी में सबसे सबसे अधिक वोट मिले हैं। उल्लेखनीय है भारत इससे पहले वर्ष 2011 और 2014 में भी दो बार इसका सदस्य रह चुका है।

Tags

Next Story