भारत की 'एयर स्ट्राइक' से पाकिस्तान में हड़कंप, असमंजस में पाक मीडिया
दिल्ली। पाकिस्तान में घुसकर भारतीय रणबांकुरों ने आतंकी ठिकानों को ज़मींदोज कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। मंगलवार तड़के हुई इस कार्रवाई से पाकिस्तानी मीडिया में तकरीबन असमंजस की स्थिति देखी जा रही है। इस खबर को कितना स्वीकार करना है और कितना ख़ारिज, इसे लेकर शुरू में भ्रम की स्थिति देखी गई।
पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (डीजीआईएसपीआर) के मेजर जनरल आसिफ गफूर के ट्वीट के बाद पाकिस्तानी मीडिया को भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को लेकर खबर के लिए एक लाइन मिली। पाकिस्तान के तकरीबन सभी प्रमुख अखबारों ने इसी ट्वीट के हवाले से घटना को लेकर अपनी खबरें दी हैं। हालांकि इसमें भी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों के ध्वस्त होने का कोई ज़िक्र नहीं किया गया है। शर्मनाक स्थिति ये है कि आसिफ गफूर ने इसमें किसी के हताहत नहीं होने का दावा तक कर दिया।
पाकिस्तान के प्रमुख अख़बार डॉन ने आईएसपीआर के ट्वीट के हवाले से मुख्य ख़बर की हेडिंग लगाई है कि भारतीय वायुसेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन किया, समय पर पाकिस्तान एयर फ़ोर्स की जवाबी कार्रवाई के बाद वापस लौटे। पाक के मेजर जनरल आसिफ के ट्वीट का ज़िक्र करते हुए पूरी ख़बर गढ़ी गई है, जिसमें भारत पर सीमा के उल्लंघन का इल्ज़ाम लगाया गया। इसमें बताया गया है कि भारतीय वायुसेना के विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर से भीतर आए लेकिन पाकिस्तानी सेना द्वारा ठीक समय पर प्रभावी जवाब दिया गया। पाकिस्तान की तुरंत प्रभावी कार्रवाई से भारतीय वायुसेना के विमान बालाकोट में पेलोड गिराकर वापस हो गए।
इस अख़बार ने इससे जुड़ी दूसरी ख़बर लगाई है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इसे लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई। इससे जुड़ी एक अन्य ख़बर में बताया गया है कि देश के हालात को देखते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मुहम्मद कुरैशी ने अपनी जापान यात्रा स्थगित कर दी। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह कुरैशी ने भारत पर क्षेत्रीय शांति को भंग करने का इल्ज़ाम लगाया। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपने मुल्क़ पाकिस्तान को अमन पसंद बताया है।
पाकिस्तान के डेली पाकिस्तान ग्लोबल ने `इंडिया क्लेम्स सर्जिकल स्ट्राइक-2 एक्रॉस एलओसी टुडे' हेडिंग के साथ खबर लगाई जिसमें न तो जैश-ए-मो मोहम्मद का ज़िक्र है और न ही ध्वस्त किए गए आतंकी ठिकानों का उल्लेख ख़बर भी आईएसपीआर के ट्वीट का हवाला देकर बनाई गई है। हालांकि इसमें भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक का निशाना बने पाकिस्तान के बालाकोट को लेकर नक्शा जरूर दिया गया है। इसमें सोशल मीडिया में उन चिंताओं के बारे में उल्लेख किया गया है जिसमें बताया गया है कि एक बालाकोट एलओसी के पास है जबकि दूसरा सीमा से 80 किमी दूर पाकिस्तान स्थित बालाकोट है। एक अन्य ख़बर में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाक मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) नेता ख़्वाज़ा आसिफ़ ने अपने ही नेताओं को इस मसले पर आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुटता बनाने की नसीहत दी है। उन्होंने इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के गेस्ट ऑफ ऑनर बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए अपने देश को कार्यक्रम के बहिष्कार का सुझाव तक दे डाला। पाक ट्रिब्यून ने इस मसले पर सबसे कम ख़बर दी है। यह खबर उसने आईएसपीआर के ट्वीट के साथ लिखी है जिसमें सीमा उल्लंघन का मामला बताया है।
उधर, न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस घटना पर ख़बर देते हुए हेडिंग लगाई है- इंडियन जेट्स स्ट्राइक ऑन पाकिस्तानी साइड ऑफ कश्मीर लाइन। ख़बर में पाकिस्तान के आईएसपीआर द्वारा दी गई जानकारी का हवाला दिया गया है। वाशिंगटन पोस्ट ने ख़बर को प्रमुखता से लेते हुए लिखा है- इंडियन फाइटर जेट्स क्रॉस इन टू पाकिस्तानी टेरेटरी, लाउंच टारगेटेड एयर स्ट्राइक। ख़बर में भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले के बयान को काफी जगह देते हुए बताया गया है कि भारत में आतंकी हमले के विरोध में यह कदम उठाया गया। हालांकि ख़बर में पाक आईएसपीआर के दावे को भी जगह दी गई है।